![]() |
विरोध जताते लाभुक |
पेंशनधारियों का कहना था कि पंचायत सचिव विनोद कुमार सिंह की लापरवाही के कारण वृद्धावस्था विकलांग तथा विधवाओं को पेंशन की राशि भुगतान नहीं हो पाई है वही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भी समय पर नहीं बन पाता है |
पंचायत सचिव विनोद कुमार सिंह पंचायत क्षेत्र में दर्शन देने भी नहीं हैं उक्त वृद्धावस्था पेंशनधारियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी आजमनगर को एक आवेदन देकर वृद्धावस्था पेंशन की राशि के भुगतान की मांग की है |इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह ने बताया कि प्रखंड स्तर पर कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है परंतु खाते में हीं वृद्धावस्था पेंशन की राशि भुगतान होना है कहां पर समस्या खड़ी हो रही है इसका मंथन किया जा रहा है |इस अवसर पर वृद्धावस्था पेंशन धारियों में मोहिम मंडल,शंभू मंडल ,चंद्रमोहन रजक, तुलसी देवी ,तारा देवी, रामदेव पासवान, कामिनी देवी ,जोकर पंचायत के उप मुखिया रंजीत प्रसाद मंडल, सुहागी देवी ,समाजसेवी रूपेश कुमार शर्मा ,संजय शर्मा, अशोक शर्मा ,पूर्व प्रमुख मुख्तार अंसारी,वाड स्दसय पुरण मडल,अनुज मालाकार, दुर्गी देवी,बाबूलाल टुडू ,आदि सहित सैकड़ों की तादात में वृद्धावस्था पेंशन धारी उपस्थित रहे.
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें