![]() |
टायर जला कर रोड जाम करते लोग |
घटना की सूचना मिलते हीं सालमारी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच स्थिति पर नजर रख रही थी|ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को नारायणपुर रेलवे गेट से पकड़ने में सफलता हासिल की लेकिन ट्रक चालक मौके फरार हो गया|
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक साइकिल सवार हबीबुर्रहमान उम्र40वर्ष ओपी क्षेत्र के बगडार स्थित अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था.कि बारसोई की तरफ से सालमारी को जा रही तेज रफ्तार ट्रक बीआर01जीओ5688ने साइकिल सवार को रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी|जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर सालमारी की तरफ भागने लगा जहाँ नारायणपुर रेलवे गेट पर ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए चालक फरार हो गया|
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सालमारी बारसोई स्टेट हाईवे98पर नारायणपुर जितवारपुर के बीच टायर जला कर रोड जाम कर दिया जिससे उक्त पथ पर आवागमन घंटो बाधित रहा सूचना पर पहुँचे|आजमनगर बीडीओ पूरण साह,आजमनगर थाना प्रभारी शंकर शरण दास,सालमारी ओपी प्रभारी कृष्णा नंद प्रसाद सिंह के दिये आश्वासन पर जाम टूटा इस दौरान पथ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी|
इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों संग ओपी पहुँच गयी जहाँ मृतक की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के मलिकपुर पंचायत के हबीबुर्रहमान उम्र40वर्ष पिता अब्दुल वहाब के रूप में हुई है|मृतक अपने पीछे चार बच्चों सहित भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया है|घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल पारिवारिक लोगों से मिली जानकारी में मृतक घर का कमाऊ बेटा था|वहीं सालमारी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.शव को अन्त्य परीक्षण हेतु कटिहार भेजे जाने को लेकर कागजी तैयारी में जुटी हुई दिखी समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.
कहते हैं ओपी प्रभारी:-- सालमारी ओपी प्रभारी कृष्णा नंद प्रसाद सिंह ने कहा शव अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया है.मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.वाहन पुलिस के कब्जे में है|
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें