कटिहार नगर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है नॉमिनेशन करने का आज आखरी तारीख होने के कारण साथ ही पुराने नियम के तहत NR बैंक से कटाया जाता था |
लेकिन नए नियम के तहत प्रखंड कार्यालय में ही NR कटाया जाना था जिनके चलते पैक्स चुनाव में लगे अधिकारी और प्रत्याशी के बीच में तीखी नोकझोंक कई बार हुई ।
पैक्स चुनाव अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों का नामांकन किया गया है सुनील कुमार साह पिता पिता स्वर्गीय रामटहल और सुरेश प्रसाद सिंह स्वर्गीय हस्पद सिंह ।इन दोनों मे सीधी सीधी टक्कर होने की बात कही जा रही है बताते चलें कि कल स्कूटनी होनी है और उसके वाद जो प्रत्याशी राह जायेगे तब जीत और हार गणित की जाएगी ऐसे दोनों पक्ष जीत हार के अपने-अपने दावे कर रहे हैं|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
लेकिन नए नियम के तहत प्रखंड कार्यालय में ही NR कटाया जाना था जिनके चलते पैक्स चुनाव में लगे अधिकारी और प्रत्याशी के बीच में तीखी नोकझोंक कई बार हुई ।
पैक्स चुनाव अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों का नामांकन किया गया है सुनील कुमार साह पिता पिता स्वर्गीय रामटहल और सुरेश प्रसाद सिंह स्वर्गीय हस्पद सिंह ।इन दोनों मे सीधी सीधी टक्कर होने की बात कही जा रही है बताते चलें कि कल स्कूटनी होनी है और उसके वाद जो प्रत्याशी राह जायेगे तब जीत और हार गणित की जाएगी ऐसे दोनों पक्ष जीत हार के अपने-अपने दावे कर रहे हैं|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें