रौतारा थाना के चंदवा पंचायत के वार्ड नंबर छह स्थित रूपसपुर ग्राम में एक १३ साल की नाबालिग की शादी रोक के जीवन बर्बाद होने से बचा लिया गया|
13 वर्षीय बालिका की शादी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी रतन सिंह के पुत्र रोहतास के साथ लगभग करा ही दी गयी थी|।लड़के वाले शादी के लिए आ चुके थे|
पर समय पर चाइल्ड लाइन ने कार्रवाई करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सदर अनुमंडलाधिकारी को इसकी सूचना दी। जिला प्रशासन ने भी तत्काल कारवाही कर के इस विवक को रोका|
हाल में ही सातवीं कक्षा में पढ़नेवाली लड़की की समझ बूझ से उसकी शादी भी रुक सकी| 45 साल के दूल्हे श्रवन से शादी तय हो गयी थी |श्रवन कुमार भी बजे गाजे के साथ शादी का सपना लिए आ चूका था|से शादी नहीं करेगी। लेकिन मां बाप ने उसकी एक बात नहीं मानी और बरात घर पर आ गई। गाजे बाजे के साथ गोरखपुर निवासी श्रवण कुमार अपनी नाबालिग दुल्हन से शादी करने पहुंचा। लड़की चुपके से घर से निकली और पंचायत के लोक शिक्षण केंद्र के वरीय प्रेरक से गुहार लगाई कि मेरी शादी रूकवा दीजिए। उसके बाद टोला सेवकों ने एसपी एसएमजैन को यह जानकारी दे दी, एसपी ने पुलिस बल भेजा और पुलिस ने दूल्हा समेत पूरे वर पक्ष को हिरासत में ले लिया।। ©www.katiharmirror.com
13 वर्षीय बालिका की शादी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी रतन सिंह के पुत्र रोहतास के साथ लगभग करा ही दी गयी थी|।लड़के वाले शादी के लिए आ चुके थे|
पर समय पर चाइल्ड लाइन ने कार्रवाई करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सदर अनुमंडलाधिकारी को इसकी सूचना दी। जिला प्रशासन ने भी तत्काल कारवाही कर के इस विवक को रोका|
हाल में ही सातवीं कक्षा में पढ़नेवाली लड़की की समझ बूझ से उसकी शादी भी रुक सकी| 45 साल के दूल्हे श्रवन से शादी तय हो गयी थी |श्रवन कुमार भी बजे गाजे के साथ शादी का सपना लिए आ चूका था|से शादी नहीं करेगी। लेकिन मां बाप ने उसकी एक बात नहीं मानी और बरात घर पर आ गई। गाजे बाजे के साथ गोरखपुर निवासी श्रवण कुमार अपनी नाबालिग दुल्हन से शादी करने पहुंचा। लड़की चुपके से घर से निकली और पंचायत के लोक शिक्षण केंद्र के वरीय प्रेरक से गुहार लगाई कि मेरी शादी रूकवा दीजिए। उसके बाद टोला सेवकों ने एसपी एसएमजैन को यह जानकारी दे दी, एसपी ने पुलिस बल भेजा और पुलिस ने दूल्हा समेत पूरे वर पक्ष को हिरासत में ले लिया।। ©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें