कटिहार : कुख्यात अपराधी विकास यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे|बरारी से रविवार देर रात भवानीपुर निवासी विकास यादव को पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया| विकास के पास से तीन पिस्टल, 28 कारतूस, दो खोखा, लूटी गई बाइक एवं पांच मोबाइल मिले हैं।
कटिहार ,भागलपुर और नौगछिया के कई लूट पाट ,दुष्कर्म आदि के मामले में पुलिस इसे तलाश कर रही थी|
विकास के निशानदेही पर पांच और लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है जिनसे पुलिस पूछ ताछ कर रही है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें