कटिहार के प्राणपुर वस्तोल के रजत टोला में पत्नी की हत्या के आरोप मै कटिहार बीएमपी मै कार्यरत जवान अजय कुमार रजक को स्थानीय ग्रामीणों और उनके ससुराल से आए लोगों ने पुलिस हिरासत में ले जा रहे आरोपी को धुना पुलिस के काफी प्रयास के बाद सकुशल बीएमपी जवान अजय कुमार रजक को निकाल प्राणपुर के रजक टोला से कई घंटों की मशक्कत के बाद कई थानों की पुलिस के सहयोग से सकुशल निकाल पाई ।
sdpo लाल बाबु यादब ने बताया की 30 वर्षीय स्वाति देवी की हत्या करने से पहले तेज धारदार हथियार से उसकी जीभ काट ली हत्या को आत्महत्या का रुप देने के लिए गला दवा कर हत्या कर फाँसी पर लटका दिया गया स्थानीय लोगो मैं ये घटना आग की तरह फैल गयी स्थानीय लोग उग्र हो गए और परिजन फैसला ऑन द स्पॉट चाहने लगे ग्रामीण और परिजन का आरोप था जिस प्रकार स्वाति देवी की हत्या की गई है उसी तरह इस की भी हत्या कर दी जाए बताते चलें कि स्वाति देवी से शादी करने के बाद एक और शादी कटिहार शहर में कर रखी थी जिसको लेकर पक्षों में लगातार अनबन होता रहता था ।।

Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें