कटिहार शहर में छठ पर्व की सामग्री बेचने और खरीदारी करने वाले हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में देखे गये |बताते चले की छठ अब बिहार और किसी जाती विशेष का पर्व नहीं रह गया है |
छठ के माहौल के के बीच दाढ़ी और साथ टोपी लगाए दुकानदार छठ ब्रती को समान बेचते देखे जा रहे है|
बताते चले की कटिहार में बड़ी संख्या मै मुस्लिम महिलाये भी छठ ब्रत बड़े ही धर्म कर्म से करती है | दुकानदार भाई अजान होते ही मस्जिद मै नमाज पढ़ने के लिए चले जाते हैं पुनः लौट कर फिर छठ सामग्री बेचने में जुट जाते हैं। छठ ब्रती के घरो के लोगो के साथ साथ मुस्लिम समुदाय के युवक छठ घाट की सफाई कर एक दुसरे के भाई चारे को जिंदा रखे हुये हैं।
पिछले दिनों जहा कटिहार शहर मे आपसी तनाव और मनमुटाव से दोनों समुदाय के बिच स्थिति तनावपूर्ण हो गया था वही कटिहार प्रशासन का चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखते ही बन रही थी |लोगो में छठ के कारणभाई चारगी और सौहार्द देखते ही बन रहा था ||
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें