कटिहार। दिवाली आ रही है | अगर आपने बहुत सारे पटाखे चलाने की योजना बनायीं है तो ज़रा ये खबर पढ़ लें|दिवाली एवं छठ पर्व को लेकर टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कुछ अहम् फैसले हुए|
१> सभी वार्डो में शांति समिति कण गठन हुआ|जो उनपे वार्ड में शांति व्यवस्था पर नज़र रखेगी|
२> रात १० बजे के बाद पटाखे चलने पर कारवाही की जाएगी|
३> बिना अनुमति पटाखे बेचने पर होगी कारवाही| हालाँकि इस साल अब तक किसी की भी पटाखे बेचने का लाइसेंस निर्गत नही किया गया है|
मौके पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, कदवा विधायक शकील अहमद खान, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डा. रामप्रकाश महतो, डीएम मिथिलेश मिश्रा, एसपी एसएम जैन, मेयर विजय सिंह, सदर एसडीओ उदिता सिंह आदि मौजूद थे|
--
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें