
इस मौके पर बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह, विधायक तारकिशोर प्रसाद, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के साथ साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज राय, राकांपा प्रवक्ता पंकज तम्बाखूवाला, सेवा मंच के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव,कृष्णा कुमार राय साहा, रवि घोष, गणेश पासवान, अली रजा, विनय जायसवाल, मु. यासीन, अशीम भौमिक, राजेश यादव, समीर घोष, पुरुषोत्तम वर्मा, मु. रईस, रूबी खातून, कुंदन महतो, प्रमोद पासवान, पुतुल सिंह आदि मौजूद थे|
यज्ञशाला मैदान से सदभावना बाइक जुलूस निकाला गया जो की शहर से गुज़र कर जेपी नारायण चौक पहुंचा।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें