कटिहार: कटिहार में मज़हबी भाईचारे का परिचय समय समय पर मिलता रहा है|इस साल जिला मोहर्रम कमेटी
ने 30 सितंबर को विजयादशमी को देखते हुए २ अक्टूबर को ताजिया जुलूस निकालने का निर्णय लिया है।
नगर थना में आयोजित शांति समिति की बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों एवं खलीफा के आपसी सहमति से इसका निर्णय लिया गया।
१ अक्टूबर की शाम को सभी इमामबाड़ों में नियाज, फातिया जैसी रस्मे पूरी की जाएँगी। २ अक्टूबर को दूसरे दिन निशान एवं ताजिया के साथ जुलूस निकाला जाएगा।
इस निर्णय में कमेटी के अध्यक्ष मु. सज्जाद आलम एवं सचिव मु. नौेशाद ,हाजी अब्दुल अजीज, फखरूद्दीन, शमीम अंसारी, मु. रज्जाक, मु. अफजल, मु. इजहार, मु. मिस्टर, मु. जाहिद आदि की अहम भूमिका रही।
©www.katiharmirror.com
ने 30 सितंबर को विजयादशमी को देखते हुए २ अक्टूबर को ताजिया जुलूस निकालने का निर्णय लिया है।
नगर थना में आयोजित शांति समिति की बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों एवं खलीफा के आपसी सहमति से इसका निर्णय लिया गया।
१ अक्टूबर की शाम को सभी इमामबाड़ों में नियाज, फातिया जैसी रस्मे पूरी की जाएँगी। २ अक्टूबर को दूसरे दिन निशान एवं ताजिया के साथ जुलूस निकाला जाएगा।
इस निर्णय में कमेटी के अध्यक्ष मु. सज्जाद आलम एवं सचिव मु. नौेशाद ,हाजी अब्दुल अजीज, फखरूद्दीन, शमीम अंसारी, मु. रज्जाक, मु. अफजल, मु. इजहार, मु. मिस्टर, मु. जाहिद आदि की अहम भूमिका रही।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें