
जिसमे एक 02 माह की दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी और 3 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है| हवाई अड्डा आंगनबाड़ी केंद्र-77 में हुआ था टीकाकरण।
कुमार नीरज
अपडेट: अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 77 पर गुरुवार को बच्चों को टीके लगाए गए थे। हवाई अड्डा निवासी चेकू राम के दो माह के बच्चे को भी टीका लगाया गया| रात को बच्चे की हालत ख़राब होने लगी और टिका लगने के 10 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
विभागीय स्तर पर जांच कराई जा रही है।हालाँकि शुरुआती तौर पर टिके की गुणवत्ता ख़राब होने की बात सामने नही आती लग रही है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें