
रेल प्रशासन की मांग पर रेल मंत्रालय कटिहार रूट से गुजरने वाली चौथी राजधानी अगरतला से आनंद विहार के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। ये ट्रेन कब से शुरू होगी
इस पर अभी कोई स्पस्ट समाचार नही मिल पाया है|
कटिहार जंक्शन से अभी तीन राजधानी एक्सप्रेस चलती है। 12235 गुवाहाटी नई दिल्ली राजधानी शुक्रवार को चलती है। वहीं 12435 नम्बर की डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी मंगलवार व शनिवार को चलायी जाती है। जबकि 12423 नम्बर की राजधानी डिब्रूगढ़ नई दिल्ली के बीच रोज चलती है।तीनों राजधानियों का रूट वाया एनजेपी कटिहार बरौनी है|
ये राजधानी अरुणाचल प्रदेश के नहरालागुन से चलेगी और मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी होते दिल्ली जाएगी। कटिहार मंडल में इस ट्रेन का रूट एनजेपी से कटिहार, पूर्णिया, सहरसा मानसी होते हुए बरौनी की ओर होगा।
©www.katiharmirror.com
1 टिप्पणी
For your information Naharlagun is in Arunachal Pradesh... Agartala is the capital of Tripura.
Before posting news keep your information right
टिप्पणी पोस्ट करें