कटिहार: त्योहारों का मौसम है लेकिन क्या आपने त्योहारों के लिए पैसे निकल लिए है अपने बैंक से? आपको बता दे की दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शुक्रवार से चार दिनों तक बैंक में बंद रहेंगे।
हालाँकि इस दौरान एटीएम चालू रहेंगे लेकिन पहले से तैयार रहना बेहतर है|
बैंक ने छुट्टी को देखते हुए एटीएम में पर्याप्त कैश उपलब्ध करने का प्रबंध तो किया है लेकिन त्योहारों के दौरान खरीदारी को देखते हुए कैश फ्लो होना लगभग नामुमकिन ही है|
काफी दुकानों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा की गयी है पर फिर भी छोटे दुकानदार अभी भी कैश में ही भुगतान लेते है|
इसलिए अगर आप को कैश की आवश्यकता पड़ सकती है तो पहले से कैश निकल ले|
©www.katiharmirror.com
हालाँकि इस दौरान एटीएम चालू रहेंगे लेकिन पहले से तैयार रहना बेहतर है|
बैंक ने छुट्टी को देखते हुए एटीएम में पर्याप्त कैश उपलब्ध करने का प्रबंध तो किया है लेकिन त्योहारों के दौरान खरीदारी को देखते हुए कैश फ्लो होना लगभग नामुमकिन ही है|
काफी दुकानों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा की गयी है पर फिर भी छोटे दुकानदार अभी भी कैश में ही भुगतान लेते है|
इसलिए अगर आप को कैश की आवश्यकता पड़ सकती है तो पहले से कैश निकल ले|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें