
जेल की सलाखों के पीछे अपराधी मोबाइल फोन पर अपना MMS बना कर जेल के अन्दर दूसरे अपराधियो द्वारा मार पीट कर
रंगदारी मांगने का सनसनी खेज एवं अनोखा मामला सामने आया है । कटिहार के राम पाडा के मन्नू को पुलिस ने दो दिन पहले चोरी के पुराने मामले में पकड कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा था|
मन्नु के अनुसार पहले से मौजूद अपराधी बुरी तरह रात भर मार पीट किया और फिर एक लाख की रंगदारी की मांग करने लगे क्यों कि मन्नु पुलिस का मुखबिर रहा है इस लिए अपराधी किसी भी स्थिति मै छोड़ना नही चाह रहे है ।और जेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है |अब जाँच का विषय है क्या कटिहार कि जेल में अपराधियों के पास Android फोन यूज हो रहे हैं |
इस विडियो की सत्यता जांच करने पर ही सामने आ सकती है की क्या सचमुच ये जेल के अन्दर बना है? अगर हाँ? तो काफी सवाल खड़े होते है|
-कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें