कटिहार। कटिहार जिले में बाढ़ के बाद गंगा नदी से हो रहे कटाव पर सांसद तारिक अनवर ने जल संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है| सांसद ने बताया कि मनिहारी, अमदाबाद, बरारी तथा
कुर्सेला प्रखंड के लगभग एक दर्जन पंचायतों में गंगा नदी से कटाव हो रहा हैं।
इसी सम्बन्ध में उन्होंने जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह को पात्र लिखकर स्थिति से अवगत कराते हुए कटाव निरोधी कार्य को लेकर विभागीय अभियंताओं को निर्देश देने की मांग की है।
पत्र में संसद महोदय ने लिखा है कि मनिहारी प्रखंड के केवाला, अवधपुर, बौलिया तथा बाघमारा गांव के पास चार किलोमीटर, मनिहारी नगर पंचायत क्षेत्र के ¨सगल टोला एवं नवाबगंज के कटाव की स्थिति विकराल है। वहीं अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला, बबलाबन्ना, कुर्सेला प्रखंड अंतर्गत दक्षिण मुरामदपुर, कमलाकानी में कटाव के कारण लोग पलायन कर रहे हैं।
©www.katiharmirror.com
कुर्सेला प्रखंड के लगभग एक दर्जन पंचायतों में गंगा नदी से कटाव हो रहा हैं।
इसी सम्बन्ध में उन्होंने जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह को पात्र लिखकर स्थिति से अवगत कराते हुए कटाव निरोधी कार्य को लेकर विभागीय अभियंताओं को निर्देश देने की मांग की है।
पत्र में संसद महोदय ने लिखा है कि मनिहारी प्रखंड के केवाला, अवधपुर, बौलिया तथा बाघमारा गांव के पास चार किलोमीटर, मनिहारी नगर पंचायत क्षेत्र के ¨सगल टोला एवं नवाबगंज के कटाव की स्थिति विकराल है। वहीं अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला, बबलाबन्ना, कुर्सेला प्रखंड अंतर्गत दक्षिण मुरामदपुर, कमलाकानी में कटाव के कारण लोग पलायन कर रहे हैं।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें