
उपभोक्ता तरन्नुम निशा ने अपने खाते से 32 हजार रुपये गायब हो जाने को लेकर एसडीओ को आवेदन सौंपा है। पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने अपने खाते में २५ हज़ार जमा कराये थे|
पहले से जमा पैसे मिला कर उनके खाते में करीब ३२ हज़ार रूपये होने चाहिए थे| लेकिन ९ सितंबर को जब बो अपने खाते से पैसे निकालने गयी तो उन्हें पता चला की उनके कहते में कुछ भी नहीं है|जबकि उनके पास न तो चेकबुक है और न ही एटीएम कार्ड|
शिकायत करने पर बैंक अधिकारिओं ने जांच कर पैसे वपस लौटाने का आश्वासन दिया है|
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें