
प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार जब बच्ची डूबने की बात सामने आई है , तभी गाँव के कुछ लोग बाढ़ के पानी मे कूदकर उसको बाहर ले आये |
बच्ची को फौरन समीप ही अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों के सारे प्रयास विफल हो गये और बच्ची की मौत हो गई |मौके पर घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी पुलिस पहुँची और बच्ची लक्ष्मी कुमारी के शव कॊ कब्जे मे लेकर आवश्यक कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया |
दीपक कुमार ,मनिहारी
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें