
जाने और गाली गलोज और झूठे मुकदमे मे फसाने का आरोप लगाते हुए सहायक थाने मे लिखित आवेदन दिया है ।
रजनी देवी ने बताया 8 सितम्बर को दिन के लगभग 3 बजे कोढ़ा विधायिका की गाड़ी से रजनी देवी के रिक्शे को बरमसिया मे धक्क लगा । इस घटना मे रजनी देवी और उसके पांच वर्षीय बच्चे को चोट लगी जब इसकी शिकायत करने रजनी देवी और उसके परिजन अपनी पड़ोसी पुनम पासवान के घर पहूंचे तो वहा नीलू देवी ने उनके साथ बदसलूकी की और उनके साथ हाथापाई भी की।
जब उन्होंने फोन पर कांग्रेस की विधायिका पुनम पासवान को इस घटना की जानकारी दी उन्होंने कहा अभी वो कटिहार से बाहर है कटिहार आने पर इस विषय पर बात होगी ।
बताते चले की कांग्रेस विधायिका पूनम पासवान के ड्राइवर के तरफ से पहले ही दिन लिखित आवेदन सहायक थाने को दे दी गयी थी | ड्राइवर रह्माततुल्ला ने बताया की रजनी देवी और उनके परिजनों ने गाली गलौज के साथ विधायिका के गार्ड के रूम मे दर्जनों लोगों के साथ आकर धक्का मुक्की गाली गलोज और आपतिजनक भाषा का प्रयोग करने को लेकर रजनी देवी के खिलाफ सहायक थाने मे पहले ही आवेदन दिया था| उसी आवेदन के खिलाफ झूठा आवेदन सहायक थाने मै रजनी देबी ने दिया है |
पुलिस भी अब फुक फुक कर जाँच कर रही है हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण कोई चुक ना हो जाय|
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें