
का कार्य पूरा हो गया है| इसपर कल ट्रायल ट्रेन चलाकर भी परिक्षण कर लिया गया है|
कार्य पूरा होने के बाद रेलवे ने 4 ट्रेनो के परिचालन को स्वीकृति दी है|7 सितम्बर के बाद अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। मालगाड़ी के परिचंलन को प्राथमिकता दी जाएगी।
३ सितम्बर से दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस; नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस एवं हावड़ा गुवाहाटी के बीच चलने वाली दो अन्य ट्रेनो का परिचालन शुरू किया जाएगा।
©www.katiharmirror.com
2 टिप्पणियां
बारसोई के मोलनापुर गाँव में बहुत ही चमत्कारी ढंग से धरती फटकर शिवलिंग निकला है तथा स्वत: ही माँ कामाख्या अपने पवित्र जल कुंड के साथ स्थापित हुई है एवं उसके साथ हनुमान जी की सोने की मूर्ति भी स्वत: स्थापित हुई है!
कृपया इस अद्भुत खबर को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए!
बारसोई के रघुनाथपुर गाँव टोला मोलनापुर में बहुत ही चमत्कारी ढंग से स्वत: ही धरती फटकर शिवलिंग निकला है तथा शिवलिंग के ठीक सामने माँ कामाख्या की मूर्ति एवं उसके ठीक बगल में हनुमान जी की सोने की मूर्ति स्वत : ही ईश्वरीय चमत्कारी ढंग से स्थापित हुई है!
इस कलयुग में इस तरह की ईश्वरीय चमत्कार शायद ही कहीं होती है!
कृपया इस अद्भुत खबर को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए!
टिप्पणी पोस्ट करें