
हाथों में थाली और इसे बजाती महिलाएं ये बताना चाहती हैं कि एक अधिकारी की मनमानी ने उन्हें भूखे मरने पर विवस कर दिया है , मामला कटिहार के हसनगंज प्रखंड का है जहाँ के अंचलाधिकारी कमल नयन ने बाढ़ राहत कैप को बिना किसी वजह के बंद कर दिया . जिसके बाद गाव की महिलावों ने इसका विरोध हाथों में थाली लेकर हसनगंज प्रखंड मुख्यालय पहुच कर थाली बजा कर इसका विरोध किया , शायद इस थाली की वजह से अधिकारीयों की नींद खुले और गाववालों को खाना मिल सके
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें