
बाढ़ का कहर है की थमने का नाम नही ले रहा है बाढ़ के पानी का बहाव ऐसा की मानो सब कुछ बहा लील जाने की जिद ठान ली हो , कटिहार मिरर की टिम कटिहार के उन इलाकों में पहुच का ग्राउंड जोरो के हालात आपतक पंहुचा रहा है जहां अब तक कोई नही पहुचा|
कटिहार के मनिहारी में सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया , जिंदगी और मौत के बीच घंटों जंग चलती रही आखिरकर उसे ग्रमीणो की मदद से बचा लिया , जिंदगी और मौत के जंग की इस तस्वीर को जिसने भी देखा उसके रोगटे खड़े हो गए | पानी में बहता इस व्यक्ति के घर में बाढ़ ने कहर बरपाया जिसके बाद आनन फानन में ये घर के सभी सदस्यों को उचे और सुरक्षित स्थान पर तो पंहुचा दिया और आखिर में जब ये व्यक्ति खुद सुरक्षित स्थान जाने के लिए निकला तब तक बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया था सडकों पर तेज पानी कि धारा बहने लगी जो इस शख्स को अपने साथ बहा कर ले गई |
घंटों वो जिंदगी कि जंग लड़ता रहा और आखिर में गाव वालों ने उसे एक रस्सी के सहारे सुरक्षित बचा लिया और जिंदगी और मौत के जंग में जिंदगी बच गई | जिंदगी और मौत के जंग में जिंदगी तो जीत लेकिन इसी इलाके में कई ऐसे लोग है जिनका बाढ़ में सबकुछ डूब गया है वो सडकों पर शरण लिए हुए हैं उनके सामने जिंदगी जीने के लिए दो वक्त कि रोटी मिलना भी दोभर हो गया है क्योकि सरकार सुनती नहीं और अधिकारी कोई सुधि नहीं लेते |
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें