कटिहार: शनिवार को मनिहारी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। नदियों के पानी अब भी नए इलाको में हो रहा है|
मनिहारी के उत्तरी कांटाकोश, दक्षिणी कांटाकोश, बघार में भी पानी का प्रवेश कर गया । नया टोला स्थित विधायक आवास के पास से भी पानी आने के समाचार है|
बलड़ियाबाड़ी पुल के नीचे से भी पानी शहरी क्षेत्र में आने लगा है| धुरियाही, कुमारी पुर, नीमा, फतेहनगर, केवाला, उत्तरी व दक्षिणी कांटाकोश, नवाबगंज, मनोहरपुर, नारायणपुर, दिलारपुर, बघार, बौलिया पंचायतों में स्थिथि चिंताजनक बनी हुई है|
मनिहारी में गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम भी किया| लोगों का कहना था कि सोहराडांगी, बौरनी, बैरगाछी व गडीघुट्टी सहित कई इलाके जलमग्न है, राहत तो दूर नाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है|
©www.katiharmirror.com
![]() |
Manihari Flood News |
बलड़ियाबाड़ी पुल के नीचे से भी पानी शहरी क्षेत्र में आने लगा है| धुरियाही, कुमारी पुर, नीमा, फतेहनगर, केवाला, उत्तरी व दक्षिणी कांटाकोश, नवाबगंज, मनोहरपुर, नारायणपुर, दिलारपुर, बघार, बौलिया पंचायतों में स्थिथि चिंताजनक बनी हुई है|
मनिहारी में गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम भी किया| लोगों का कहना था कि सोहराडांगी, बौरनी, बैरगाछी व गडीघुट्टी सहित कई इलाके जलमग्न है, राहत तो दूर नाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें