कटिहार के हसनगंज प्रखंड के बलवा पंचायत के फुलवरिया गांव में प्रशासनिक अधिकारी और राजनेताओं के कोरे आश्वासन के चलते हरिनाम महतो की चली गई जान ।
5 बच्चों के पिता हरिनाम महतो पिता स्वर्गीय फुलचंद महतो अपने परिवार के लिये दवाई लाने के लिए केले के ड़ेंगी नाव पर चढ़कर निकला तेज धार में डेंगी पलट गई और डूबने से मौत हो गई । स्थानीय लोगो ने बाढ़ से एक बड़े पुल बह जाने से अधिकारीयों और विधायक को त्राहिमाम संदेश भेजने का प्रयास किया था एक नाव व्यवस्था करने को लेकर|
एक बाढ़ पीड़ित अपनी बात सरकार तक कैसे पहुंचाए इसकी समुचित व्यवस्था करने की ज़रूरत है |ज़मीनी स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में लगे और ज्यादा लोगो की आवश्यकता है |
Kumar Neeraj.
©www.katiharmirror.com
5 बच्चों के पिता हरिनाम महतो पिता स्वर्गीय फुलचंद महतो अपने परिवार के लिये दवाई लाने के लिए केले के ड़ेंगी नाव पर चढ़कर निकला तेज धार में डेंगी पलट गई और डूबने से मौत हो गई । स्थानीय लोगो ने बाढ़ से एक बड़े पुल बह जाने से अधिकारीयों और विधायक को त्राहिमाम संदेश भेजने का प्रयास किया था एक नाव व्यवस्था करने को लेकर|
लेकिन प्रशासन तक पीड़ित लोगो की बात शायद पहुँच नहीं पा रही है आज 40 वर्षीय हरिराम महतो डूबने से मौत हो गई इस घटना के बाद प्रशासन पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन एक सवाल जरूर खड़ा हो गया है | लोग सवाल येही उठा रहे हैं कि इस मौत की ज़िम्मेदार प्रशासन की उदासीनता है या उनकी नाकाम व्यवस्था ?
एक बाढ़ पीड़ित अपनी बात सरकार तक कैसे पहुंचाए इसकी समुचित व्यवस्था करने की ज़रूरत है |ज़मीनी स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में लगे और ज्यादा लोगो की आवश्यकता है |
Kumar Neeraj.
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें