कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के अरिहाना पंचायत के गुठैली गाव के एक भवन के छत पर आसरा लिए 50 से 60 लोग सोमवार कि शाम भवन के ढ़ह जाने के बाद पानी के तेज बहाव बह गए ! जानकारी के मुताबिक अभी भी उक्त भवन के टूटे हुए भाग में अब भी 8 से 10 लोग फसे हुए हैं | भवन पर आसरा लिए बांकी लोग कहाँ हैं इसका अभी तक कोई अता पता नहीं है | बताया जा रहा है कि शनिवार शाम में में आई बाढ़ का पानी धीरे धीरे बढ़ता गया और गाव के लोग गाव के ही एक भवन के छत पर अपना आसरा बनाये हुए थे जिसके बाद उक्त गाव और भवन के आस पास पानी भरने से उसका संपर्क पूरी तरह दुसरे हिस्से से कट गया | आज शनिवार कि शाम लगभग 6 बजे उक्त भवन के ढह जाने से उसपर आसरा लिए लगभग 50 लोग पानी में बह गए ! कुछ लोगों कि किस्मत अच्छी थी कि वो भवन के छज्जे पर फस गए जो अभी भी क्षतिग्रस्त उस भवन में फसे हैं |
Kumar Neeraj
KM नोट: हालाँकि इस खबर में बह गये लोगो की सख्या की अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही हुई है| हो सकता है वो पानी से बचकर निकल आये हो |लापता लोगो की सूचना आने तक इसकी पुष्टि होना मुश्किल है की कितने लोग बह गए और कितने बच पाए| श्री चन्द्रभूषण ठाकुर को मिली सूचना के आधार पर ५० लोगो से अधिक लोग उस भवन में थे|
©www.katiharmirror.com
घटना कि जानकारी मुझे मिली है , भवन के छत पर 50 से 60 लोग थे अचानक भवन ढह जाने से सभी लोग पानी में बह गए | अभी भी 8 से 10 लोग उसी भवन के छज्जे पर फसे हुए हैं इस बार कि जानकारी और फसे लोगों को निकालने के लिए मैंने जिला पदाधिकारी से बात कि है |
चंद्र भूषण ठाकुर ( स्थानीय भाजपा नेता )
कुछ लोग गाव के एक भवन के छत पर थे और भवन ढह गई ऐसी जानकारी आ रही है ! कुछ लोग उसी भवन के छज्जे पर फसे हैं ! सेना का ऑपरेशन में लगाया जा रहा है जल्द ही उनका रेस्क्यू कर लिया जायेगा
मिथलेश कुमार मिश्र (जिला पदाधिकारी,कटिहार ),
Kumar Neeraj
KM नोट: हालाँकि इस खबर में बह गये लोगो की सख्या की अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही हुई है| हो सकता है वो पानी से बचकर निकल आये हो |लापता लोगो की सूचना आने तक इसकी पुष्टि होना मुश्किल है की कितने लोग बह गए और कितने बच पाए| श्री चन्द्रभूषण ठाकुर को मिली सूचना के आधार पर ५० लोगो से अधिक लोग उस भवन में थे|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें