
मौके पर कटिहार नगर निगम के मेयर बिजय सिंह,उप मेयर मंज़ूर खान,विमल सिंह बेगानी,राजेश गुप्ता,अमित वर्मा सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे|सबने आर्मी को मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया|
आर्मी के ३२४ फिल्ड रेजिमेंट के मेजर अंकुर शर्मा और ११२ इंजिनियर रेजिमेंट के कैप्टन वरुण ठाकुर ने कहा कि राहत एवं बचाओ कार्यो में कटिहार डीऍम मिथलेश मिश्रा एवं कदवा,आज़मनगर और मनिहारी के स्थानीय अफसर का भी काफी सहयोग रहा|
कटिहार के महापौर बिजय सिंह ने बाढ़ की त्रासदी में राहत और बचाव हेतु आर्मी भेजने के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार का धन्यवाद् देते हुए आर्मी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सलाम किया|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें