मनिहारी के एएसपी विशाल शर्मा के पटना पूर्वी सिटी एसपी पद पर हुआ तबादला हो गया है|मनिहारी में युवाओं के चहेते, न्याय प्रिय, शान्त स्वभाव के इमानदार माने जाने वालेआइपीएस एएसपी विशाल शर्मा कटिहार रेल मंडल मै ट्रेनिंग बतौर ASP के रूप में योगदान लिया था| फिर यहाँ से मनिहारी के ASP के रूप में पदभार संभाला ।
कुछ महीनों के ट्रेनिंगे दरमियान अपनी अलग पहचान बनाई थी| उसके बाद जब मनिहारी गये तो एक तरफ गंगा का दियरा छेत्र और दूसरी तरफ अबैध खनन का माफिया का दौर था|लेकिन अपनी एक साल के कार्य कौशल के दौरान सभी का दिल जीत लिया । वही सादे समारोह मैं कटिहार के sp डॉक्टर सिद्धार्थ मोहन जैन ने विशाल शर्मा को बेच बदल कर बधाई दी साथ ही उनके उज्वल भविष्य के लिए दुआ की |
कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
कुछ महीनों के ट्रेनिंगे दरमियान अपनी अलग पहचान बनाई थी| उसके बाद जब मनिहारी गये तो एक तरफ गंगा का दियरा छेत्र और दूसरी तरफ अबैध खनन का माफिया का दौर था|लेकिन अपनी एक साल के कार्य कौशल के दौरान सभी का दिल जीत लिया । वही सादे समारोह मैं कटिहार के sp डॉक्टर सिद्धार्थ मोहन जैन ने विशाल शर्मा को बेच बदल कर बधाई दी साथ ही उनके उज्वल भविष्य के लिए दुआ की |
कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें