मनिहारी साहब गंज पर गँगा नदी पर फेरी सेवा बीते कई वर्षों से लगातार होते आ रहा है कटिहार और इसके आसपास के लोग इस फेरी सेवा का लाभ स्टीमर के द्वारा लेते आ रहे है ।
लेकिन इन फेरी वाले जहाजों से आत्महत्या करने का अनोखा प्रयास किया गया है । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जैसे ही फेरी में प्रयोग होने वाली बड़ी नाव साहब गंज से खुली एक प्रेमी जोड़े ने गंगा नदी में कूद अपनी दैहिक लीला खत्म करने का प्रयास किया |
लेकिन नागरिक के सूझबूझ और तत्परता के चलते दोनों प्रेमी युगल को सकुशल तेज बहाव से बाहर निकाल लिया गया |नाव पर सवार लोगों ने अपने मोबाइल से अद्भुत वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया जिससे चर्चा का बाजार गर्म है|
विडियो को लोगो की पहचान सुरक्षित रखने के लिए दुन्धला किया गया है|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
लेकिन इन फेरी वाले जहाजों से आत्महत्या करने का अनोखा प्रयास किया गया है । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जैसे ही फेरी में प्रयोग होने वाली बड़ी नाव साहब गंज से खुली एक प्रेमी जोड़े ने गंगा नदी में कूद अपनी दैहिक लीला खत्म करने का प्रयास किया |
लेकिन नागरिक के सूझबूझ और तत्परता के चलते दोनों प्रेमी युगल को सकुशल तेज बहाव से बाहर निकाल लिया गया |नाव पर सवार लोगों ने अपने मोबाइल से अद्भुत वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया जिससे चर्चा का बाजार गर्म है|
विडियो को लोगो की पहचान सुरक्षित रखने के लिए दुन्धला किया गया है|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
1 टिप्पणी
bah bahadur. badhiya kiya tum log
टिप्पणी पोस्ट करें