कटिहार। मंगलवार की शाम कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोढ़ा गांव में एक युवती ने आत्महत्या कर ली|आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है| मृतिका को 26 जुलाई को गाँव के ही अजय चौधरी नमक युवक बनमनखी भगा ले गया था। छह दिन बाद वहां से आने के बाद युवती ने एक सुसाइट नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट के आधार पर युवती के नाना तुलसी भगत ने गांव के ही दुखन चौधरी के पुत्र अजय कुमार चौधरी को नामजद कर का ठाणे में प्राथमिकी दर्ज करायी है| युवती भागलपुर की रहना वाली थी परन्तु माता-पिता की मौत के बाद अपने नाना के घर ही रह रही थी
फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है |शव के पोस्टमोर्टेम रिपोर्ट आने के बाद मामले में करवाई की जाएगी|
www.katiharmirror.com
सुसाइड नोट के आधार पर युवती के नाना तुलसी भगत ने गांव के ही दुखन चौधरी के पुत्र अजय कुमार चौधरी को नामजद कर का ठाणे में प्राथमिकी दर्ज करायी है| युवती भागलपुर की रहना वाली थी परन्तु माता-पिता की मौत के बाद अपने नाना के घर ही रह रही थी
फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है |शव के पोस्टमोर्टेम रिपोर्ट आने के बाद मामले में करवाई की जाएगी|
![]() |
suicide victim at Korha Katihar |
www.katiharmirror.com
1 टिप्पणी
poonam naam tha ladki ka
टिप्पणी पोस्ट करें