बरारी के मध्य विद्यालय बक्की कोल की शिक्षिका श्वेता कुमारी की अपने घर (रंगड़) पर खाना बनाने के क्रम में आग लग जाने से बुरी तरह जल गई थी |
परिजनों ने आनन-फानन में अपोलो अस्पताल पटना में भर्ती किया गया जहां श्वेता कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
श्वेता कुमारी अपने पीछे 4 साल का एक पुत्र छोड़ गई है जो अब माँ के साये से मरहूम हो गया है । इनके पति आमोद कश्यप किसी प्राइवेट संस्था में कार्य करते हैं |स्कूल के समस्त शिक्षक गण और छात्रों की प्रिय शिक्षिका श्वेता कुमारी की घटना सुनकर स्तब्ध है|
इंडियन गैस के एरिया मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया किसी भी तरह से किसी भी कंपनी का सिलेंडर ब्लास्ट या दुर्घटना होता है तो या गैस सिलेंडर की कंपनी इन्वॉल्व रहता है तो कंपनी इंश्योरेंस क्लेम देती है । घटना के बाद सबसे पहले कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को घटना की लिखित आवेदन दी जाती है |कंपनी अपने कर्मचारियों से घटना की जांच कराती है उसके बाद मुआवजे की रकम जांच के बाद दी जाती है
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
![]() |
दिवंगत शिक्षिका श्वेता कुमारी(बरारी,कटिहार) |
श्वेता कुमारी अपने पीछे 4 साल का एक पुत्र छोड़ गई है जो अब माँ के साये से मरहूम हो गया है । इनके पति आमोद कश्यप किसी प्राइवेट संस्था में कार्य करते हैं |स्कूल के समस्त शिक्षक गण और छात्रों की प्रिय शिक्षिका श्वेता कुमारी की घटना सुनकर स्तब्ध है|
इंडियन गैस के एरिया मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया किसी भी तरह से किसी भी कंपनी का सिलेंडर ब्लास्ट या दुर्घटना होता है तो या गैस सिलेंडर की कंपनी इन्वॉल्व रहता है तो कंपनी इंश्योरेंस क्लेम देती है । घटना के बाद सबसे पहले कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को घटना की लिखित आवेदन दी जाती है |कंपनी अपने कर्मचारियों से घटना की जांच कराती है उसके बाद मुआवजे की रकम जांच के बाद दी जाती है
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
1 टिप्पणी
bhagwan atma ko shanti de
टिप्पणी पोस्ट करें