कटिहार का सीमांचल क्षेत्र मै नेपाल से आये पानी और मुसलाधार बारिश से भीषण बाढ़ ने तबाही मचा रखी है । कटिहार जिले में प्रलयकारी बाढ़ आ जाने से 10 लाख आबादी प्रभावित है और लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ है ।
यह नुकसान में रेलवे को भी हुवा लेकिन रेलवे ने नुकसान को छोड़कर बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत पर काम करने की ठानी है| आज सुबह आई राजधानी जिसको गोहाटी जाना था कटिहार रेलवे ट्रेक पूरी तरह डूब जाने से कटिहार से आगे नही जा पायीगी ।
22436 राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे जिन यात्रियों को गुवाहाटी जाना था और नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए टिकट रिफंड की व्यवस्था की गई है और जो यात्री कटिहार से दिल्ली जाना चाह रहे हो उसी टिकट पर उसी ट्रेन में जो अब स्पेशल राजधानी बंन कर दिल्ली के लिए वापस रवाना होगी 22423 राजधानी वाले रूट अर्थात भाया कानपुर होते हुए जाएगी ।
ये स्पेशल राजधानी के नाम से 4;25 PM को कटिहार से खुलेगी
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
यह नुकसान में रेलवे को भी हुवा लेकिन रेलवे ने नुकसान को छोड़कर बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत पर काम करने की ठानी है| आज सुबह आई राजधानी जिसको गोहाटी जाना था कटिहार रेलवे ट्रेक पूरी तरह डूब जाने से कटिहार से आगे नही जा पायीगी ।
22436 राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे जिन यात्रियों को गुवाहाटी जाना था और नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए टिकट रिफंड की व्यवस्था की गई है और जो यात्री कटिहार से दिल्ली जाना चाह रहे हो उसी टिकट पर उसी ट्रेन में जो अब स्पेशल राजधानी बंन कर दिल्ली के लिए वापस रवाना होगी 22423 राजधानी वाले रूट अर्थात भाया कानपुर होते हुए जाएगी ।
ये स्पेशल राजधानी के नाम से 4;25 PM को कटिहार से खुलेगी
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें