कटिहार हावड़ा के बीच १ अक्टूबर से विशेष १३ कोच की सवारी ट्रेन चलाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के
अनुसार हावड़ा से मालदा को चलने वाली 53003/04 नं की सवारी ट्रेन 13033/ 34 नंबर की विशेष स्पेशल ट्रेन बनकर १ अक्टूबर २०१७ से कटिहार से चलेगी।
कटिहार से भाया मालदा विभिन्न स्टेशनों पर दो-दो मिनट के ठहराव के साथ ये ट्रेन कटिहार हावड़ा की दूरी करीब १० घंटो में तय करेगी|।अगले आदेश तक इस ट्रेन का परिचालन होता रहेगा|
एसी, स्लीपर, एवं जनरल डब्बे मिलाकर कुल तेरह डब्बो की होगी ये ट्रेन| बाढ़ के कारण कटिहार मंडल समेत पश्चिम तथा उत्तर बंगाल के इलाकों में रेल सेवा पूरी तरह ठप है। १ सितम्बर से इस मार्क पर परिचालन शुरू होने की संभावना जताई गयी है|
©www.katiharmirror.com
अनुसार हावड़ा से मालदा को चलने वाली 53003/04 नं की सवारी ट्रेन 13033/ 34 नंबर की विशेष स्पेशल ट्रेन बनकर १ अक्टूबर २०१७ से कटिहार से चलेगी।
कटिहार से भाया मालदा विभिन्न स्टेशनों पर दो-दो मिनट के ठहराव के साथ ये ट्रेन कटिहार हावड़ा की दूरी करीब १० घंटो में तय करेगी|।अगले आदेश तक इस ट्रेन का परिचालन होता रहेगा|
एसी, स्लीपर, एवं जनरल डब्बे मिलाकर कुल तेरह डब्बो की होगी ये ट्रेन| बाढ़ के कारण कटिहार मंडल समेत पश्चिम तथा उत्तर बंगाल के इलाकों में रेल सेवा पूरी तरह ठप है। १ सितम्बर से इस मार्क पर परिचालन शुरू होने की संभावना जताई गयी है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें