कटिहार (Kumar Neeraj) :कावरियो की गाडी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी| कावरियों से भरी पिकउप गाड़ी रायगंज से बोल बम जाने के क्रम में कुर्सेला के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में 22 लोग सवार थे।

दुर्घटना में दर्जनों लोग गंभीर रुप से जख्मी है |इनके बेहतर इलाज के लिए कुर्सेला पीएचसी से कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया। कावरियो में शामिल एक 10 साल के एक बच्चे की मौत मौके पर हो गई। तीन की हालत नाजुक है।
- कुमार नीरज
www.katiharmirror.com

दुर्घटना में दर्जनों लोग गंभीर रुप से जख्मी है |इनके बेहतर इलाज के लिए कुर्सेला पीएचसी से कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया। कावरियो में शामिल एक 10 साल के एक बच्चे की मौत मौके पर हो गई। तीन की हालत नाजुक है।
- कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
1 टिप्पणी
bahut dukh ka news diye
टिप्पणी पोस्ट करें