
प्रेस वार्ता दौरान बताया कि कटिहार के पाँच प्रमुखता से ओर दो आंशिक रूप से प्रखंड बाढ़ ग्रसित हो चुके हैं कदवा, बलरामपुर, आजमनगर, बारसोई, प्राणपुर, अहमदाबाद बाढ़ से प्रभावित है चार जगह तटबंध कटने से डंडखोरा में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है लगभग आधा कटिहार बाढ़ से प्रभावित हुआ है |
महानंदा नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण 4 तटबंध टूटा है अभी तक कटिहार जिले में तीन लोगों की मरने की पुष्टि हुई है
एनडीआरएफ की टीम बलरामपुर पहुंच चुकी है और राहत कार्य में जुट गई है कुल 7 रेस्क्यू टीम जिले में काम कर रही है दो एनडीआरएफ की टीम दो एसडीआरएफ की टीम और तीन सेना की कंपनी काम कर रही है पहली सूची में कुल 52 राहत कैंप लगाए गए हैं प्रभावी रूप से राहत कैंप आज शाम से शुरू हो जाएगा सभी लोगों से अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है । हमारे संवाददाता से बात चीत मै बताया निचले स्तर पर लोग बसे हुए हैं उनको ऊंची जगह पर जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है बाढ से बुरी तरह से दो से तीन लाख लोग प्रभावित हैं|
जिला पदाधिकारी ने बताया कुछ क्षेत्रों में सूखा राशन बंटवाया गया है लेकिन पानी का तेज बहाव के चप्पू वाले नाव से अंदर गांवों में नहीं पहुंचा जा पा रहा है इसके लिए एयर ट्राफिक से सूखा राशन गिराने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही बड़ी नाव में रसद सामग्री ले जाकर जरूरत मंद को दिया जाएगा|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
1 टिप्पणी
कटिहार टाउन में पानी नही न आयेगा सर
एक टिप्पणी भेजें