![]() |
katihar DM Mitlesh Mishra brief on Flood Situation |
कटिहार के जिलाधिकारी ने बताया बाढ़ का पानी नेपाल की तरफ से कटिहार में प्रवेश करेगा |अररिया पूर्णिया और किशनगंज में पहले से ही काफी जल जमाव है |महानन्दा कोशी नदियों का प्रवाह कटिहार से होकर ही गुजरता है |
आने वाले समय मे काफी पानी और लंबे समय तक लगे रहने की संभावना है इस लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है ।
सभी ब्लाक में सभी पदाधिकारी को लगा दिया गया है और दो पंचायत कदवाऔर आजम नगर में लोगो को निकालने का भी काम शुरू कर दिया गया है ।
आर्मी की टीम एनडीआरएफ की दो टीम ,एसडीआरएफ की एक टीम लोकल लेवल पर सिविल डिफेंस के वालंटियर्स जिनको हाल में ही बाढ़ से कैसे बचा जाए ट्रेनिंग दी है साथ ही साथ होमगार्ड के जवान को लगा दिया गया है । सभी तटबंधों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है तकरीबन 250 सो होमगार्ड के जवानों को तटबंध की सुरक्षा के लिए लगाया गया है सभी सभी वरीय पदाधिकारी केम्प किये हुये है साथ ही साथ जल साधन के विभाग इंजीनियर के फ्लैट फाइटिंग की टीम भी वहां कैंप किए हुए हैं |
साथ ही जिला पदाधिकारियों ने
किसी भी आपात स्थिति के समय जिला प्रशासन कंट्रोल रूम और दो जिला नियंत्रण कक्ष शुरू किया है| उसके दो नंबर है 239025 /239026
आला अधिकारी के 24 घंटे मोबाइल ऑन रहेंगे सभी पदाधिकारी की छुट्टी पहले ही कैंसिल कर दी गई है|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
6 टिप्पणियां
ये तो बहुत भयानक स्तिथि लग रहै है
कटिहार शहर में पानी आएगा क्या।
sune hai ki is bar bhayanak aa rha hai.
paani paani hua katihar jila
कटिहार टाउन में पानी तो नही आएगा सर्
बहुत हल्ला है पानी आएगा।
टिप्पणी पोस्ट करें