सभी जिले के प्रखंड स्तर के प्रतिभाशील खिलाड़ी जो किसी कारण से राज्य स्तर तक नही पहुँच पा रहे थे उनके लिए बिहार सरकार ने प्रखंड स्तर से खेल का आयोजन करते हुऐ जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ीयो को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ तक पहुचाने का प्रयास करती है इसकी विधिवत उद्घाटन कटिहार के जिला पदाधिकारी मिथलेश मिश्रा कटिहार के विधायक तारकिशोर प्रसाद ,प्राणपुर विधायक बिनोद सिंह. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने किया |
: इस आयोजन मै एथलेटिक्स फुटवाल वाली बॉल बैटमिंटन शतरंज खो खो और कबड्डी ऐसी कब्बडी खेलने के दौरान कटिहार के मनिहारी कस्तूरवा विद्यालय की शालुनी वासकी घायल हो गयी जिसको कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन स्थिति बिगड़ने लगी तो कटिहार मेडिकल कॉलेज भेजा जहाँ डॉक्टर के अधक प्रयास से रात्रि 9 बजें के करीब होश आ गया । डॉक्टरों के सूचना अनुसार इस्तिथि सामान्य हैं |
कटिहार के बीआरपी मनोज कुमार ने बताया कि बच्ची घायल हो गयी थी जिसको कटिहार के सदर प्रखंड के डॉक्टर ने एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुचाया ।जो अब कुशल है और खतरे से बाहर है |
कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें