![]() |
Katihar News |
व्ही द्दोसरी तरफ उत्पाद विभाग की टीम ने गोरगामा,थाना कोढा में छापामारी कर दो शराब विक्रेताओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। राजा हेमब्रहम को 5 लीटर चुलाई शराब और तनु बास्की को 5 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और इसी स्थान से बुट्टन ऋषि और आनंदी महलदार को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस के बाद फुलवरिया थाना कोढा से मोहम्मद मिस्टर मोहम्मद मिनाज को गिरफ्तार किया गया ।बहरखाल थाना रौतारा से राम हंसदा को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कुल गिरफ्तारी 7 । छापामार दल में मोहम्मद इंद्रासन राम , सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद और उत्पाद सिपाही और सैप के जवान बल थे।
- Kumar Neeraj
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें