रांची न्यू जलपाय गुडी एक्सप्रेस ट्रेन से (18629) S3 के वर्थ संख्या 7और 8 पर 18-05-17 को सफ़र कर रहे आशीषकुमार सोम और उनकी पत्नी जसीडीह स्टेसन से कटिहार स्टेसन के लिए चले यात्रा के दोरान गाड़ी सेमापुर स्टेशन आने के वाद खुली तीन लोगो ने उनकी पत्नी के हाथ से लेडिज पर्स छीन कर भाग गया जिसमे एटीऍम कार्ड ट्रेन टिकट दो चाभी आधार कार्ड दो अंगूठी दो हजार रुपया और मोबाइल जो सैमसंग का था उसी बेग मे था
छीन कर भागे लेडिज पर्स मे सेमसंग मोबाइल का EMI नंबर के आधार पर कटिहार के सद्दाम पिता मो असलम को चोरी के मोबाइल के साथ आबिद कलोनी डी ए कॉलेज के समीप से गिरफ्तार किया गया |
पुलिस के पूछ ताछ मै सद्दाम ने बताया की जो फोन उसके पास मिला है उसको सम्मो पिता मो कलीम से ख़रीदा है 700 रूपये मैं मो सम्मो जो लेवर का काम करता रिश्ते मै सद्दाम का चाचा है।
- कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें