कटिहार के हनगंजगंज थाना छेत्र के ढेरवा पीर गंज में मो० अजीज का अपने सौतेला छोटे बेटे बहु से बात बाती हो रहा था |जमीनी विवाद को लेकर उसी झगडे को सुलझानेे को आये
मोहमद कुन्नु और मो०आलम एवंम कई अन्य लोगो को घायल कर दिया ।


सौतेला बड़ा बेटा मोहमद इब्राहिम और बदरुदीन के परिवार के कई लोग आके मार पीट करने लगे |साथ में लाया गया बाँस से हमला कर दिया ।जिसमें दोनों तरफ से छह लोग घायल है । जिनमे दो की हालात( बीबी लिहाजा पति कलामुद्दीन और मो कुनु पिता मो अजिज ) नाजुक होने के चलते हसनगंज उप स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया|
-कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें