
जदयू के जिला अध्यक्ष प्रमोद साह ने बताया नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ हर वक्त खड़े रहे है बिहार के मिट्टी के लाल भ्रष्टाचार कभी बर्दाश्त नहीं किया और श्री साह ने कहा कि बिहार की विकास को प्रतिबद्ध श्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर एक साफ-सुथरी सरकार बनाई है जिससे बिहार केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी |
वही निरंजन पोद्दार ने कहा कि सबका साथ सबका विकास न्याय के साथ समावेशी विकास के सिद्धांत पर बिहार में काम को अंजाम दिया जाएगा माननीय मुख्यमंत्री बिहार के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लोगों तक पहुंचाने के लिए कर लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है इस अवसर पर केयी प्रमुख्य नेता मौजूद थे|
-कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
2 टिप्पणियां
Tarkishor prasad ji minister banenge nitish sarkar me. jai sri ram
sach hai kya tarkishor prasad ji ka khabar
टिप्पणी पोस्ट करें