पहले पत्नी के पुत्र मोहम्मद गुड्डू उर्फ सद्दाम जो हफला गांव में रहता था । शादी कर पत्नी अंगुरी खातुन को लेकर मधुरा गांव आया जाया करता था ।शुक्रवार सुबह सात बजे के लगभग घर में रहने एवं पुराने परिवारिक विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा आरंभ हो गया ।और आक्रोशित होकर गुड्डू एवं पत्नी अंगुरी ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिसमें 50 वर्षीय मोहम्मद बदरुद्दीन के सर पर एवं कंधे पर कई गहरे जख्म हो गया। घटना को देखकर स्थानीय लोगों की मदद से मोहम्मद बदरुद्दीन को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ।तथा आरोपी पुत्र मोहम्मद गुड्डू एवं अंगुरी को ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर दिया। तथा कोढ़ा पुलिस को घटना कि सूचना दी गई।
सूचना पाकर कोढ़ा थाना पुलिस के साथ कोलासी ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचकर आरोपी पुत्र एवं पुतहु को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले को लेकर स्थानीय मुखिया जिनत प्रवीण ने बताया कि चिकित्सक ने बदरूद्दीन कि स्थिति चिंताजनक बताया हैं।तथा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। मामले को लेकर थानाघ्यक्ष अनोज कुमार ने बदरूद्दीन के पत्नी संजिदा खातुन के फर्द बयान पर मामला दर्ज करने कि बात कही हैं।
![]() |
Katihar: image for representation |
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें