
कैसे हुई घटना
जानकारों के अनुसार सालमारी के गोरख नाथ मंदिर मे जल चढ़ाने को लेकर मनिहारी गँगा घाट से कावर में जल उठा कर निकले ही थे कि कुछ स्थानीय उपद्रवी युवक भीड़ लगा कर रास्ता रोक कर कावरिया को परेशान करने लगे|ऐसी बात पर तु तू मे मे होने लगी और फिर स्थनीय युवक पत्थर वाजी करने लगे जिससे कई लोगो को चोट आई।
मनिहारी के ASP विशाल शर्मा के नही रहने पर छोटे लाल पासवान ने बताया कि सुबह की घटना है किसी के तरफ से कोई लिखित आवेदन नही मिला है जैसे ही आवेदन मिलता है समुचित कार्यवाही की जाएगी
कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें