ये है मुकेश कुमार दास पिता नन्द किशोर दास ये बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री सीता राम दास के भतीजे है| ये रात के दस बजे के करीब अपने ही विद्यालय-प्रथमिकि विद्यालय ,कुर्सी नारायणपुर में बच्चो के मध्यान भोजन के लिये लाये गये चावल का अपने ही निजी टेम्मू जो मत्स्य निदेशालय बिहार सरकार के तहत इनको प्राप्त हुआ था उसके उपयोग से स्कूल का चावल चोरी कर रहे थे|
ग्रमीणो ने इनको पकड़ कर लिखित आवेदन के साथ पुलिस को सुपुर्द किया ।
राजनीतिक रसूख और प्रखंड के विकास पदादिकारी अधिकारी जय प्रकाश नारायण का संबंधी होने के चलते मुकेश कुमार की अपने छेत्र में तूती चलती है| इसके इशारे पर चावल इधर से उधर कीये जाते थे । मुकेश कुमार को हेड मास्टर की कुर्सी मिलने के बाद शुरू हुआ लूट का नया अध्याय ।
आमजन मानस पुलिस के कार्यशैली से काफी नाराज दिख रहे है |एक टीचर जो कुछ अपने से अपने ही छात्र को चोरी नही करने की शिक्षा देते हैं ,आज वही शिक्षक रात के समय चोरी छिपे चावल चोरी करते रात के 10 बजे ग्रामीण द्वारा पकड़कर पुलिसके हवाले किया गया|
इस अदना से टीचर के लिए के लिए BDO ,BEO BRP सभी सरकारी काम छोड़कर थाने में डटे रहे| नियम के हिसाब से 24 घण्टे के अंदर न्यायाल को सुपुर्द करना होता है लेकिन अभी तक नही किया गया है|
-कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
1 टिप्पणी
राम राम मास्टरजी
टिप्पणी पोस्ट करें