![]() |
Dr Naval Chandra Ghosh |
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं द्वारा 5 लाख फिरौती की मांग की गई है।
कुमार नीरज
Update:
चिकित्सक की पत्नी नंदिनी घोष के आवेदन के अनुसार उनके पति नवलचंद्र घोष अपने दोस्त मिथिलेश पासवान एवं शंकर पांडे के साथ मालदा जाने की बात कह घर से निकले थे।
पुलिस की जांच के अनुसार नवल घोष अपने दोस्त मिथिलेश एवं रेलवे में कार्यरत ड्राइवर टोला निवासी परमानंद पांडेय के साथ मालदा गए थे।
हालाँकि परमानंद और मिथिलेश के परिवार से किसी ने अपहरण संबंधी लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई है।
अब तक सामने आये तथ्यों से ये मामला फिरौती का नहीं बल्कि आपसी लेन देन का होने की बात कही जा रही हैहै|
पुलिस की विशेष टीम को मालदा रवाना किया जा रही है।
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें