गांधी उच्च विद्यालय में भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय पटना द्वारा आयोजित राज्यपुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. यह शिविर 3 जून से 7 जून तक चलेगी. इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह के द्वारा स्काउट गाइड का झंडा फहराह कर किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्काउटिंग का प्रचार प्रसार और विकाश पर बल देते हुए कहा कि जिले के हर विद्यालय के बच्चों को स्काउट गाइड बनना चाहिए. इस शिविर का संचालन काशी प्रसाद चौहान ने किया. इस प्रशिक्षण शिविर में जिला संगठन आयुक्त कटिहार सुशील कुमार गुप्ता, जिला संगठन आयुक्त किशनगंज मुख्य प्रशिक्षक के रूप में, परितोष कुमार सिंह स्काउट मास्टर प्रशिक्षक के रूप में बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. उक्त शिविर में कटिहार और किशनगंज के चयनित बच्चे स्काउट भाग ले रहे हैं. वही ओम प्रकाश राव व्यवस्थापक के रूप में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें