कटिहार के सात साल के प्रीतम मल्लिक अब नज़र आयेंगे कलर्स टीवी के इंडिया बनेगा मंच में| मोबाइल पर डांस के कई विडियो को देखते हुए प्रीतम ने ऐसा नृत्य सीख लिया की इंडिया बनेगा अमनच में उसे जगह मिल गयी|कोलकाता में प्रोग्राम के ऑडिशन में सयोगवश पहुचे प्रीतम ने सीधे मंच पर जाने का मन बनाया|
किन्तु उसे वहां मंच पर नहीं जाने दिया गया| पर जज ने प्रतिभा पहचान कर उसे मंच के नीचे ही अपना परफॉरमेंस देने का मौका दे दिया| और उसके बाद उसकी प्रतिभा देखे सभी चकित रह गये| प्रीतम को बाकायदा दो टेस्ट देने का मौका मिला और उसने बाज़ी मार ली| सेमिफिनल के लिए प्रीतम अब मुंबई में परफॉर्म करेंगे|
वही उनकी किस्मत के फैसला होगा|
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें