बलरामपुर में बुधवार की रात बंधन बैंक कर्मी से पाच लाख रुपये लूट लिए गये। अज्ञात अपराधियों ने घात लगा कर लूट की घटना की घटना को अंजाम दिया |बंगाल के दालकोला निवासी विजय सिंह राय बंधन बैंक से कलक्शन करने सीमा से सटे मल्लिकपुर हाट होकर बलरामपुर आये थे। पैसे लेकर लौटते समय पोथरा गांव के सुनसान इलाके में दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उन्हें घेर लिया| कुल पाच लाख सात हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिए।
मामले की छान बीन की जा रही है|
मामले की छान बीन की जा रही है|
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें