आदिवासियों ने कोलासीओपी को घेर कर सभी अधिकारीयों को बंधक बनाया|बिहार सरकार के शराब नीति मे संशोधन कर पूर्ण शराबबंदी से आदिवासी समाज का गुस्सा चरम सीमा पर है|आदिवासियों के जीवन में शराब का अपना लग ही महत्व है| हर शुभ काम शराब के बिना अधूरा माना जाता है ।
इस कारण से आदिवासी शराबबंदी का विरोध करते रहे है| पुलिस भी आदिवासियों के इलाको में समय समय पर छापेमारी करती ही रहती है|
उत्तरी सिमरिया के आदिवासी समाज ने रात्रि के समय पुलिस और उत्पात के लोगो द्वारा घर घर जाकर महिलाओ ओर बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है|
गुप्त सूचने के आधार पर कल देर रात उत्पात अधिकारियो ने उत्तरी सिमिरिया मे बड़े पैमाने पर अबैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की|
सेकड़ो महिला पुरुष और बच्चो ने इसका विरोध यह कह कर किया रात के समय जब रेड किया गया जबकि उनके यहाँ शराब नही बनती है | फिर क्यों पुलिस रेड करती है ?
इसके अलावा रोज़गार के मसले को भी लेकर आदिवासी विरोश कर रहे थे|शराबबंदी से पहले शराब बनाना ही उनका रोज़गार रहा था|
इसी मामले को लेकर अधिकारिओं को बंधक बनाया गया| सरकार के आला अधिकारी के पहुँचने पर ही सड़क जाम ओर अधिकारो को थाना से निकलने देनेकी बात कही|
Kumar Neeraj
इस कारण से आदिवासी शराबबंदी का विरोध करते रहे है| पुलिस भी आदिवासियों के इलाको में समय समय पर छापेमारी करती ही रहती है|
उत्तरी सिमरिया के आदिवासी समाज ने रात्रि के समय पुलिस और उत्पात के लोगो द्वारा घर घर जाकर महिलाओ ओर बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है|
गुप्त सूचने के आधार पर कल देर रात उत्पात अधिकारियो ने उत्तरी सिमिरिया मे बड़े पैमाने पर अबैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की|
सेकड़ो महिला पुरुष और बच्चो ने इसका विरोध यह कह कर किया रात के समय जब रेड किया गया जबकि उनके यहाँ शराब नही बनती है | फिर क्यों पुलिस रेड करती है ?
इसके अलावा रोज़गार के मसले को भी लेकर आदिवासी विरोश कर रहे थे|शराबबंदी से पहले शराब बनाना ही उनका रोज़गार रहा था|
इसी मामले को लेकर अधिकारिओं को बंधक बनाया गया| सरकार के आला अधिकारी के पहुँचने पर ही सड़क जाम ओर अधिकारो को थाना से निकलने देनेकी बात कही|
Kumar Neeraj
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें