कटिहार में कल सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दीपक राज पटवारी को सुपौल से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपक कटिहार के सुखासन का रहने वाला बताया गया जो कि भागकर सुपौल जा पहुचा था। जिसे मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर सुपौल से गिरफ्तार कर लिया गया।
आज शाम कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम मिथलेश मिश्रा ने समलित होकर प्रेस को बताया कि 25 तारीक को मवेसी वाली गाड़ी पकड़ने से जो लौ एंड ऑर्डर की समस्या हुई थी उसको लेकर कांड संख्या 412/17 दर्ज की गई जिनमें चार अभुयुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया साथ ही ट्रक ओर मवेशी को जप्त कर लिया गया । इसी मामले मै एक और कांड दर्ज किया गया जिनमे विधि ब्यवस्था साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने को लेकर नगर थाना कांड संख्या 413/17 जिनमें 13 नामजद एवं अज्ञात 400-450 अभियुक्तों के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है |
दिनांक 27-06-17 को सोसल मीडिया पर आपत्तिजनक मेसेज भेजने के आरोप मे विशेष समुदाय के दुवारा नगर थाने मे कांड संख्या 416/17 के अंतर्गत नामजद अभुयुक्त दीपक राज पटवारी को सुपौल से गिरफ्तार कर साथ ही उपयोग मे लायी गयी मोबाइल जप्त किया गया । इसी मामले मै विशेष समुदाय के लोगो दुवारा थान का घेराव साथ ही शाहिद चौक के यातायात को वाधित कर आगजनी हंगामा और तोड़ फोड़ करने को लेकर शहर मै शांति व्यवस्था भंग करनेे के आरोप में नगर थाना कांड संख्या 417/17 के अंतर्गत 10 नाम जद और केई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया |
वही उपद्रव के बाद आज शांति व्यवस्था और आपसी सद्भाव और सौहार्द बहाल रखने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन ने शांति मार्च निकाला जिसमें कई थानो की पुलिस और जिले के आला अधिकारी शामिल हो शहर के मुख्य मार्ग से पूरे शहर भर्मण किया
Kumar Neeraj
www.katiharmirror.com
आज शाम कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम मिथलेश मिश्रा ने समलित होकर प्रेस को बताया कि 25 तारीक को मवेसी वाली गाड़ी पकड़ने से जो लौ एंड ऑर्डर की समस्या हुई थी उसको लेकर कांड संख्या 412/17 दर्ज की गई जिनमें चार अभुयुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया साथ ही ट्रक ओर मवेशी को जप्त कर लिया गया । इसी मामले मै एक और कांड दर्ज किया गया जिनमे विधि ब्यवस्था साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने को लेकर नगर थाना कांड संख्या 413/17 जिनमें 13 नामजद एवं अज्ञात 400-450 अभियुक्तों के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है |
दिनांक 27-06-17 को सोसल मीडिया पर आपत्तिजनक मेसेज भेजने के आरोप मे विशेष समुदाय के दुवारा नगर थाने मे कांड संख्या 416/17 के अंतर्गत नामजद अभुयुक्त दीपक राज पटवारी को सुपौल से गिरफ्तार कर साथ ही उपयोग मे लायी गयी मोबाइल जप्त किया गया । इसी मामले मै विशेष समुदाय के लोगो दुवारा थान का घेराव साथ ही शाहिद चौक के यातायात को वाधित कर आगजनी हंगामा और तोड़ फोड़ करने को लेकर शहर मै शांति व्यवस्था भंग करनेे के आरोप में नगर थाना कांड संख्या 417/17 के अंतर्गत 10 नाम जद और केई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया |
वही उपद्रव के बाद आज शांति व्यवस्था और आपसी सद्भाव और सौहार्द बहाल रखने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन ने शांति मार्च निकाला जिसमें कई थानो की पुलिस और जिले के आला अधिकारी शामिल हो शहर के मुख्य मार्ग से पूरे शहर भर्मण किया
Kumar Neeraj
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें