कटिहार मे पुलिस को जब जहाँ और जैसे चाहा अपने हिसाब से इस्तेमाल कर लेते है लोग । हालिया मामले में दिल्ली की की एक कंपनी नगर थाना के सहयोग से फलपट्टी मे विशाल स्टोर पर यह कह कर रेड मरती है कि कंपनी का डुप्लीकेट माल कटिहार के शहर में बिक रहा है |

बताते चले कि अनुराग फ़ूड प्रोडक्ट सहन्द्रा दिल्ली की कंपनी है जो "उल्लू की दुम खजाना तू रख के बैठा "के नाम से आती है ।या तो कंपनी टैक्स चोरी करने के लिए ये सारा काम करती है क्यों कि बिहार मै कोई इसका स्टॉक प्वाईंट नही है या यों चोरी या डी माल है|


जो भी हो दोनो पक्ष सुलह कर पुलिस को मूर्ख बना कर अपना उल्लू सीधा किया|
Kumar Neeraj

सुबह से शाम तक पुलिस का हाय वोल्टेज ड्रामा चलता रहा जबकि जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ चुका है और पुलिस की कमी भी झेल रहा है पूरा सूबा| ऐसे में तरह मिसयूज करना कहाँ तक न्याय संगत है |
बताते चले कि अनुराग फ़ूड प्रोडक्ट सहन्द्रा दिल्ली की कंपनी है जो "उल्लू की दुम खजाना तू रख के बैठा "के नाम से आती है ।या तो कंपनी टैक्स चोरी करने के लिए ये सारा काम करती है क्यों कि बिहार मै कोई इसका स्टॉक प्वाईंट नही है या यों चोरी या डी माल है|
![]() |
ULLU KI DUM KHAJANA TU LEKE BAITHA |


जो भी हो दोनो पक्ष सुलह कर पुलिस को मूर्ख बना कर अपना उल्लू सीधा किया|
Kumar Neeraj
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें