
तुरंत टीम गठित कर कोढ़ा थाना प्रभारी अनुज कुमार अनिल कुमार नगर थाना प्रभारी कुमार यादबेन्दू सहायक थाना प्रभारी अनुपम कुमार संजय कुमार दास डंडखोरा संदीप कुमार प्राणपुर किरण कुमारी थाना प्रभारी महिला थाना प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश देकर रेड किया |
पकड़े गये अपराधी का शर्मिला देबि पती गणेश बंजारा के पास 26 लीटर शराब बरामद हुआ रोमी यादब ओर रितिक कुमार के यहाँ से 18 चोरी की बाइक बरामद किया गया तथा सारिका देबि पति राजू यादब के पास से देशी पिस्टल ओर चार गोली बरामद किया गया
जिसमें एक देशी पिस्टल के साथ चार जिन्दा कारतूस 26 बोतल शराब के साथ 18 चोरी की बाइक बरामद किया ।पकड़े गये अपराधी का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है|
Kumar Neeraj
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें